



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए
आज समय 20.36 बजे पर मुखबीर की सूचना पर स्थाना मोदी मैदान से 02अभियुक्तो को गिरफ्तार किया व 1नाबालिक को संरक्षण मे लिया गया है
घटना का साराश
वादी मुकदमा राहुल कुमार पुत्र किशन निवासी पीपला शिवनगर थाना मिलक रामपुर हाल निवासी शिवनगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
की लिखीत सूचना के आधार पर की वादी की मोटर साईकल संख्या-UP22BA4695 इन्जन नम्बर-HA11E8PHG77809 चेचिस नम्बर-MBLHAW230PHGB2171को घर शिवनगर के बाहर से चोरी कर ले जाने की सूचना के आधार थाना ट्राजिट कैम्प मे मुकदमा एफआईआरन0-227/2025 धारा-303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कियागया है मुखबीर की सूचना पर उक्त चोरी की मोटर साईकल सहीत 02 अभियुक्तो को पकङा गया है जिसमे 1 अपचारी किशोर को संरक्षण मे लिया गया है अभियुक्त गणो को आज मा न्ययालय मे पेश किया जायेगा
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1-अभि0 राजू माली पुत्र होली लाल निवासी-मानपुर थाना शीशगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश 21 वर्ष ,2- रवि पुत्र रामस्वरूप निवासी-शिवनगर वार्ड न0-02 थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर उम्र-18 वर्ष मूल निवासी कंजानाथ पट्टी जहानाबाद पिलीभीत उत्तर प्रदेश
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी
उ0नि0 प्रकाश चन्द्र
ASI चन्द्रप्रकाश बवाड़ी
हे0का0 अनिल कुमार
कानि0 1153 चन्दन सिंह ,
कानि0 262 नन्दन राम