काशीपुर। दहेजलोभी ससुरालियों के तानों से तंग विवाहिता ने मायके में घर की दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। कुण्डा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरवरखेड़ा निवासी यासीन ने अपनी पुत्री सबा का निकाह बीती एक मार्च को बरेली निवासी मुशीर सुल्तान से किया था। निकाह के वक्त यासीन ने 25 लाख रुपये नकद व दहेज का लगभग सारा सामान दिया था। लेकिन सबा का पति व ससुराल के अन्य लोग दहेज में फाॅर्च्यूनर कार व लाखों रुपए की माँग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले परिजन सबा की ससुराल गए और दस लाख रुपये और देने की हामी भर दी। साथ ही वह सबा को मायके ले आए थे। बताया जा रहा है कि बुधवार को सबा के पति ने यासीन को फिर बरेली बुलाया तथा रकम देने को कहा। वह रुपयों का इंतजाम करने की बात कहकर वापस आ गए। लेकिन दहेजलोभी मुशीर सुल्तान ने सबा को फोन कर पेट में पल रहे एक माह के गर्भ को गिराने व फाॅर्च्यूनर कार लाने का दबाव बनाया। इससे तंग सबा ने बुधवार रात घर की दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।