जीडीपी ग्रोथ रेट पर महंगाई का कुछ असर पड़ सकता है:संजीव सान्याल

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। संजीव सान्याल ने कहा कि जीडीपी ग्रोथ रेट पर महंगाई का कुछ असर पड़ सकता है, लेकिन हाल ही में हमारा जीडीपी ग्रोथ रेट लगभग आठ आया है, जो दुनिया में बहुत ज्यादा होगा। कम से कम हमारी जीडीपी चीन से तो ज्यादा ही होगी। दो साल तक कोरोना के कारण जो त्रासदी हुई उससे काफी आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि महंगाई दर पर सरकार का विशेष ध्यान है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की वजह से दुनिया में तेल के दाम काफी बढ़ चुके हैं। दुनिया भर में महंगाई दर पर इसका असर पड़ रहा है। महंगाई दर पर सरकार भी ध्यान दे रही है। इसके तहत कुछ सप्ताह पहले ही रिजर्व बैंक ने अपने बेंचमार्क रेट को बढ़ाया है। महंगाई पर शुरुआत से ध्यान दिया जा रहा है। तेल का हम आयात ही करते हैं। पिछले नवंबर में हमने तेल का टैक्स घटाया था। इसका भी हमें दाम चुकाना पड़ा है। अगर हम टैक्स घटाते जाएंगे तो भी उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। चुनौतियों को हमें लचीलेपन से देखना पड़ेगा। दुनियाभर में महंगाई बढ़ रही है। जैसी महंगाई हमारे देश में दिखेगी, उसका निराकरण उसी हिसाब से किया जाएगा।
आईआईएम बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन संदीप सिंह ने कहा कि कॉलेज में लड़कियों के संख्या लगातार बढ़ रही है, यह खुशी की बात है। सरकार की भी कोशिश रहती है कि मैनेजमेंट कोर्स में लड़कियां भागीदारी करें। दूसरी खुशी की बात यह है कि आईआईएम का एकुवेशन सेंटर फीड एग्रो पर आधारित टेक्नोलॉजी पर फोकस करता है ताकि राज्य का भी भला हो सके। सबके सहयोग से आईआईएम आने वाले वर्षों में और भी बेहतर कार्य करेगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *