



विवादित टिप्पणी पर आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राम्हण महासभा ने सौंपी तहरीर
रूद्रपुर। मध्य प्रदेश में एससी एसटी अधिकारी कर्मचारी संगठन के मध्य प्रदेश प्रांत के अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा द्वारा एक सार्वजनिक मंच से अपने भाषण के दौरान ब्राह्मण बहू बेटियों के मान सम्मान के विरुद्ध दिए गए बयान पर रोष व्यक्त करते हुए ब्राम्हण महासभा ने पुलिस क्षेत्रधिकारी को तहरीर सौंपकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सौंपी गयी तहरीर में ब्राम्हण महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि एससी एसटी अधिकारी कर्मचारी संगठन के मध्य प्रदेश प्रांत के अध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा एक सार्वजनिक मंच से अपने भाषण के दौरान बाम्हण समुदाय की बहन बेटियों के लिए घृणित और अपमानजनक टिप्पणी की है। सार्वजनिक मंच से ऐसे शब्द सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से कहे गये हैं, जिससे ब्राम्हण समाज में भारी रोष है। संगठन ने आईएएस अधिकारी वर्मा को निलंबित करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। तहरीर सौंपने वालों में ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित देव मेनन, पदम शर्मा, सुनील तिवारी, संजीव शर्मा, राधेश शर्मा, रजत दीक्षित, इन्द्रेश मिश्रा, चेतन शर्मा, सतीश लोहनी, नवीन नैनवाल, जितेन्द्र मिश्रा, नरेश उप्रेती, नितिन कौशिक आदि शामिल थे।

