



काशीपुर सिख समाज ने फूंका पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला
काशीपुर। सिख समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से रोषित सिखों ने आज यहां प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला दहन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर हरक सिंह रावत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, काशीपुर के तत्वावधान में यहां एमपी चौक पर भारी संख्या में एकत्रित हुए सिखों ने राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि अपने विवादित बयानों और बड़बोलेपन के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान सिख समाज की भावनाओं को यह कहकर आहत किया कि ‘सरदार जी बारह बज गये।’ यह वाक्य उनके द्वारा एक बार नहीं बल्कि कई बार बोला गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उत्तराखंड ही नहीं बल्कि समूचे देश के सिख समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया है। जगह-जगह हरक सिंह रावत के पुतले फूंके जा रहे हैं। काशीपुर में भी पुतला दहन करते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा आपसे अनुरोध करती है कि सिख समाज समेत किसी भी धर्म के खिलाफ विकृत मानसिकता प्रदर्शित करने वाले डा. हरक सिंह रावत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। पुतला दहन के दौरान क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, मनोज पाल, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, जगजीत सिंह कोहली, छात्र संघ अध्यक्ष जतिन शर्मा, ईश्वर गुप्ता, दिलप्रीत सिंह सेठी, जोगिन्दर सिंह जुग्गी, जसपाल सिंह चड्डा, परमजीत सिंह चण्डोक, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह, अमरप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह, संदीप बग्गा, बंटी अग्रवाल, हरप्रीत सिंह, सुखप्रीत चड्डा, चरनजीत सिंह पिंकी, सतविन्दर सिंह, सुखविन्दर सिंह, मनपदीप सिंह ढिल्लो, हरजीत सिंह, रजत सिद्धू, हरप्रीत सेठी, देवेन्द्र अरोरा, चौधरी समरपाल, राजीव अरोरा बच्चू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

