काशीपुर पुलिस ने पीएनबी बैंक में हुई लूट का किया खुलासा

खबरे शेयर करे -

काशीपुर पुलिस ने पीएनबी बैंक में हुई लूट का किया खुलासा

 

 

 

काशीपुर। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर पीएनबी ब्रांच में हुई करीब चौदह लाख रूपये के सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम के साथ ही 315 बोर के दो तमंचे व एक-एक कारतूस, फैक्ट्री मेड 32 बोर की आॅटोमेटिक पिस्टल तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के निकट स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में घुसकर तीन बदमाशों ने करीब चैदह लाख रूपये लूट लिये थे। शाखा प्रबंधक प्रतिभा यादव की तहरीर पर पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर खुलासे हेतु पुलिस टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने लुटेरों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरों ने काशीपुर क्षेत्र के अपने किसी रिश्तेदार की बाइक का प्रयोग घटना में किया है। इस सूचना पर पुलिस ने पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। रिश्तेदार की बाइक वापस करने की सूचना पर एक टीम के इंचार्ज द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर ढकिया गुलाबों रोड से आ रहे बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया तो उनके द्वारा पुलिस टीम में फायर कर दिया गया। लेकिन साहस का परिचय देती पुलिस ने उक्त तीनों को दबोच लिया। आज प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पत्रकारों को बताया कि दबोचे गये बदमाश जुगराज सिंह पुत्र सरदार सरबन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह तथा अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलवीर सिंह निवासीगण कुहाड़का थाना सदर जिला तरनतारन (पंजाब) हैं। इनके कब्जे से 14,10,500 रूपये नकद, दो अदद तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस, एक अदद सेमी आटोमैटिक पिस्टल 32 बोर फैक्ट्री मैड मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर बाइक बरामद की गई है। एसएसपी के मुताबिक पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच में पता लगा कि तरनतारन पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। यहां के वाशिंदे तीनों बदमाशों के काशीपुर में बैंक लूटकांड को अंजाम देने के बाद लूटी गई रकम से दिल्ली से एक पुरानी स्कार्पियों कार खरीदने की बातचीत करना प्रकाश में आयी है। साथ ही उनके द्वारा दिल्ली से महाराष्ट्र व औरंगाबाद के लिए एयरप्लेट के टिकट भी बुक कराई गई थी। प्रतीत होता है कि बैंक लूटने के उपरांत उक्त तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में जांच करने के साथ ही अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *