Homeउत्तराखंडरुद्रपुर के रेनबो स्कूल की प्रिसिंपल ने फंदे से लटकर की जीवन...

रुद्रपुर के रेनबो स्कूल की प्रिसिंपल ने फंदे से लटकर की जीवन लीला समाप्त,,पुलिस ने सुसाइड के कारणों का पता लगाने को जांच शुरू की।

Spread the love

रुद्रपुर । शहर के नामी रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ने अपने ओमेक्स स्थित आवास में फांसी फंदे पर झूल गई। गंगेज सी टावर के फ्लैट नंबर 107 में रहती थीं। फिलहाल आत्महत्या के कारण नहीं समाने आया है।बताया जा रहा है कि देर रात एक बजे घटना का तब पता लगा जब पायल के पति संयुक्त भारती घर लौटे। ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले संयुक्त भारती पत्नी पायल को पंखे पर झूलता देख चीख पड़े। उनकी चीख सुन पड़ोसी मैके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची कारणों जानकारी जुटा रही। पायल भारती के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । घटना के वक्त पायल की 9 वर्षीय छोटी बेटी घर में सो रही थी, जबकि बड़ी बेटी एनसीसी कैंप में बाहर गई हुई है। आत्महत्या के कारणों जानकारी नहीं मिलीं है। पुलिस पायल के पति और बच्चों से पूछताछ की जा रही है।


Spread the love
Must Read
Related News