नानकमत्ता। श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब, ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में 8वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षणगणों व छात्र-छात्राओं ने बढ चढ कर प्रतिभाग किया, जिसका समय प्रातः आठ बजे से नौ बजे तक रखा गया था। योगाभ्यास का प्रारंभ महाविद्यालय छात्राओं कुनिका राठौर एवं महक राठौर द्वारा 01 घण्टे का योगाभ्यास कराया गया। इधर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने कहा है कि योग से बड़ी से बड़ी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। सभी लोग नियमित रोजाना योग करे, जिससे निरोग रह सके तथा योग को रोजमर्रा की जिंदगी के हिस्से के रूप में शामिल करने और बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को शामिल करने की अपील की। इस मौके पर अमृतपाल कौर, डॉ. मनिन्दर सिंह गुलाटी, डॉ. सरस्वती भट्ट, डॉ. राजेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह, शोभा बोरा, पंकज सिंह बोहरा, तेज प्रकाश जोशी, प्रिया कुमारी, ज्योति राणा, मनोज कुमार, हरविंदर सिंह, अफ्शा खान, प्रिया थापा, कवीन्द्र बोरा, कामिनी राणा, वर्षा सक्सेना, रोशन कुमार, रश्मि सारथी, आरती राणा, पूनम राणा, नीमा गोस्वामी, दुर्गानाथ गोस्वामी, भूप सिंह समेत छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।