रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सम्मोहित कर ठगी व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है। बता दें बीती 10 नवंबर को वादिनी हेमा पंत द्वारा जिला नैनीताल ने तहरीरी सूचना दी कि वह दिनांक 07नवंबर को दोपहर के समय अपना पेंशन का जीवित प्रमाण पत्र देने ट्रेजरी कार्यालय रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर आयी थी। ट्रेजरी में काम करने के उपरान्त वादिनी हेमा देवी उपरोक्त नैनीताल हाइवे मैट्रोपोलिस सिटी के सामने खड़े होकर हल्द्वानी जाने वाली बस का इन्तजार कर रही थी। तभी वहा पर 1 अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी को विश्वास में लेकर अपनी स्कूटी मे बैठाकर रुद्रपुर की तरफ ले गया तथा थोड़ा आगे ले जाकर सड़क किनारे स्कूटी रोककर अज्ञात स्कूटी सवार द्वारा महिला से जेवर उतरवाकर फरार हो गया था। जिस पर थाना हाजा पर वादिनी का तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर व पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर उधम सिंह नगर व क्षेत्राधिकारी पंतनगर के पर्यवेक्षण में मालमुल्जिमान की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा फरार स्कूटी सवार अभियुक्त की तलाश हेतु सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा अभियुक्त के आने जाने वाले मार्गों मे लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर अभियुक्त की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा 13 नवंबर को दिनेशपुर से आगे छतरपुर रविवार बाजार वाली पुलिया पर दौराने चैकिंग स्कूटी सवार 2 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से स्कूटी सवार दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया व नाम पता पूछा तो स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम धमेन्द्र सिंह पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी ग्राम विलारी मलकुवा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष हाल निवासी किरायेदार जितेन्द्र विष्ट ग्राम गोवानी थाना रामनगर जिला नैनीताल तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार शर्मा स्व० श्री सम्पूर्णानन्द शर्मा निवासी ग्राम जौहरपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 52 वर्ष हाल निवासी किरायेदार शंकर सिंह लखेड़ा ग्राम गायत्री विहार पीरूमदारा बसई थाना रामनगर जिला नैनीताल बताया। सख्ती पर पूछताछ करने पर पकड़े गये दोनो अभियुक्त गणो द्वारा कलेक्ट्रेट के पास से एक वृद्ध महिला से जेवरात लूटने की बात स्वीकार की गयी तथा पूछताछ में दोनो अभियुक्त गणो द्वारा आवास विकास रुद्रपुर से 4 माह पूर्व एक बुजुर्ग व्यक्ति से अंगूठी व चैन सम्मोहित कर ठग कर ले गये थे। अभियुक्तगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों का पूर्व में भी काफी अपराधिक इतिहास है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा 5 हजार रुपये के नगद पुरुस्कार की घोषणा भी की है।