




रुद्रपुर। आवास विकास में कैंडिड इमीग्रेशन के नाम से आईलेट कोचिंग सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और अपहृत व्यक्ति की खोजबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आवास विकास में कैंडिड इमीग्रेशन आईलेट्स कोचिंग सेंटर के बाहर कुछ गाड़ी सवार आए और कोचिंग में रहने वाले सतवंत सिंह को बाहर बुलाया और गाड़ी में जबरदस्ती बैठा कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की खोजबीन में जुट गई। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि अपहरण की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और सर्विलांस की मदद से अपहृत सतवंत की खोजबीन की जा रही है।