Homeउत्तराखंडठगी: परिवार के सदस्यों ने ही खाते से उड़ा दिया 1 लाख...

ठगी: परिवार के सदस्यों ने ही खाते से उड़ा दिया 1 लाख रुपये, साइबर सेल ने वापस कराई रकम

Spread the love

रुद्रपुर। जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने साइबर सेल उधमसिंहनगर को साइबर से संबंधित किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में शिकायतकर्ता द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की गई कि बैंक उनके खाते से एक लाख रुपए किसी अज्ञात द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से निकाल लिए गए हैं। जिस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संबंधित गेटवे व बैंक शाखा से मेल, पत्राचार आदि आवश्यक कार्यवाही की गई। जिसमें 4 संदिग्ध प्रकाश में आए, जो शिकायतकर्ता के ही परिवारजन थे। जिसपर उपरोक्त चारों के द्वारा ही मिलकर उक्त ऑनलाइन धोखाधड़ी किया जाना प्रकाश में आया। दौराने जांच ही शिकायतकर्ता की पूर्ण धनराशि एक लाख रुपए वापस करवायी गए एवं शिकायतकर्ता द्वारा उनके साथ किया ऑनलाइन धोखाधड़ी उन्ही के परिवारजनों द्वारा किए जाने के कारण अग्रिम कानूनी कार्यवाही नहीं करने बाबत प्रार्थना पत्र दिया गया एवं उधम सिंह नगर पुलिस का आभार जताया गया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!