नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अंतर्गत डेरीमैन यमुना दत्त हुए सेवानिवृत्त

खबरे शेयर करे -

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अंतर्गत डेरीमैन के पद पर में कार्यरत यमुना दत्त 31 वर्षाे की सेवा के उपरान्त आज निवृत्त होने पर नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा एक सादा समारोह में उनके द्वारा अपनी सेवा कीं अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर नैनीताल दुग्ध संघ के सहायक प्रबन्ध इन्जी. एच.सी.आर्या, व कोआपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष जितेन्द्र खोलिया द्वारा स्मृति चिन्ह तथा उपहार स्वरूप मोमेंटो शाँल भेंट देकर भाव-भीनी विदाई दी गई। इस दौरान प्रभारी उपार्जन मोहन जोशी, सहायक प्रबंधक उत्पादन प्रहलाद सिंह ,प्रभारी एम.आई.एस. पान सिंह खत्री, परियोजना प्रबंधक बीना पाण्डे, हरीश बोरा, जानकी बिष्ट, रीता जोशी, जानकी भटट, हेमन्त चौनाल, गीता ओझा, हेमा कूडाई,भूवन सनवाल, धर्मेंद्र राणा, विजय चौहान, दिनेश जोशी नरेश मिश्रा ,चिव युगल किशोर, रश्मि धामी ,कैलाश जोशी, चित्रा दुम्का, सुश्री मीनाक्षी, राहूल खत्री, विमल कूमार, लाल सिंह बिष्ट ,यशोदा बिष्ट, विपिन कपिल , बहादुर सिंह समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी द्वारा उनके सकुशल सेवानिवृत्ती पर पुष्पगुच्छ भेट कर उन्हे शुभकानाये देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री यमुना दत्त के पर्यावरण प्रेम को देखते हुए संघ प्रबन्धन द्वारा उन्हे बागवानी का कार्य सौपा गया था श्री जमुना द्वारा अपने सेवाकाल में अपना पूर्ण समय दुग्ध संघ की बागवानी को दिया गया उनके द्वारा तैयार की गई बागवान हर आगंतुकों का मन मोह लेती है । उनके आज सेवानिवृत पर दुग्ध संघ के समस्त कार्मिको द्वारा उनके उत्तम स्वास्थ्य एंव दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनके सेवाकाल में उत्कृष्ट कार्याे पर आभार प्रकट किया गया । इधर श्री यमुना दत्त के सेवानिवृत्त पर नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा, सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिह चौहान व प्रबंधन कमेटी सदस्यों द्वारा सेवानिवृत कर्मचारी के कार्याे की सरहाना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *