सुरमुख सिंह विर्क बने गुरुनानक बालिका इंटर कालेज के अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दी बधाई

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक सरदार सुरमुख सिंह विर्क को गुरु नानक बालिका इंटर कालेज का अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर रुद्रपुर के दर्जनों व्यापारियों ने खुशी का इजहार करते हुए फूल माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगुवाई में आज दर्जनों व्यापारी गोल मार्किट स्थित सरदार सुरमुख सिंह विर्क के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। वहां उनका गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जोरदार तरीके से बधाई दी, साथ ही फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
स्वागत समारोह में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि सरदार सुरमुख सिंह विर्क अनेकों धार्मिक व सामाजिक संस्था से जुड़े हुए हैं। इनका व्यवहार व कार्यशैली को देखते हुए गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज कमेटी ने कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया है, जो कि व्यापार मंडल के लिए गौरव की बात है। दर्जनों व्यापारियों ने सुरमुख सिंह विर्क को बधाई देते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज नित्य नए आयाम स्थापित करेगा, वह कॉलेज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी मील का पत्थर साबित होगा।
बधाई देने वालो मे महामंत्री हरीश अरोरा, बलविंदर सिंह विर्क, जगन नारंग, कर्मपाल सिंह, सुरेंद्र रज्जी, राजकुमार सीकरी, पवन गाबा, विजय जग्गा, हरीश मुंजाल, आशु ग्रोवर, इंदरजीत सिंह, शिवेन सेठी, पंकज सुखीजा, पारस अरोरा, सागर छाबड़ा, अनिल रावत, मनीष गोस्वामी, राकेश सुखीजा, दीपक गुगलानी, अनिल नागपाल, अरशद खान, किशन सुखीजा, रुप सिंह विर्क, श्रीकिशन गर्ग आदि व्यापारी मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

5 thoughts on “सुरमुख सिंह विर्क बने गुरुनानक बालिका इंटर कालेज के अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दी बधाई

  1. ¡Saludos, descubridores de tesoros!
    casino online fuera de EspaГ±a con RTP altos – п»їhttps://casinosonlinefueraespanol.xyz/ casinosonlinefueraespanol.xyz
    ¡Que disfrutes de oportunidades únicas !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *