रुद्रपुर। जिले के मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास द्वारा संचालित एवं कियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी। मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माण कराये जा रहे 76 अमृत सरोवरों की समीक्षा की गयी। इस सम्बन्ध में खण्ड अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि चयनित समस्त अमृत सरोवरों में कार्य गतिमान है। शासन द्वारा निर्धारित तिथि 15 अगस्त , 2022 तक जनपद में 34 अमृत सरोवरों को पूर्ण करा लिया जायेगा जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त तालाबों को वर्तमान माह जुलाई 2022 तक पूर्ण कराना। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि निर्मित भौतिक प्रगति अमृत सरोवर एप के माध्यम से पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिये गये कि खण्ड विकास अधिकारी अमृत सरोवर हेतु नामित नोडल अधिकारियों की दैनिक समीक्षा करते हुए इनके द्वारा पोर्टल पर स्थिति दर्शाया जाना सुनिश्चित करें। सुनिश्चित करें अमृत सरोवरों की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अमृत सरोवर योजनान्तर्गत निर्मित सरोवरों के स्थल पर 15 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाले झण्डारोहण समारोह के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उक्त कार्यक्रम समस्त वांछित व्यवस्थायें यथासमय सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिन पात्र लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी हैं उनको नियमानुसार द्वितीय किश्त एवं जिन लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त की गयी है उन लाभार्थियों का आवास निर्माण कराते हुए आवास निर्माण हेतु अनुमन्य अवशेष धनराशि अवमुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जाये। बैठक में हिमांशु जोशी परियोजना निदेशक डीआरडीए, तारा ह्यांकी जिला विकास अधिकारी सहित जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।