



देहरादून। प्रदेश के आबकारी महकमे में बड़े फेरबदल हुए हैं। सचिव आबकारी हरिशचंद सेमवाल ने आदेश जारी इसकी जानकारी दी है। आबकारी विभाग में सहायक आबकारी आयुक्त मनोज कुमार उपाध्याय को देहरादून प्रवर्तन दल से उधम सिंह नगर प्रवर्तन दल में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है जबकि मुख्यालय में तैनात देवेंद्र गिरी गोस्वामी को मंडलीय प्रवर्तन गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार मुख्यालय में तैनात प्रशांत कुमार सहायक आबकारी आयुक्त को मंडलीय प्रवर्तन दल कुमाऊं के पद पर तैनाती दी गई है। मुख्यालय में तैनात नाथूराम जोशी को सहायक आबकारी आयुक्त नैनीताल का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है और नैनीताल में तैनात जिला आबकारी अधिकारी रेखा जुयाल भट्ट को सहकारी आयुक्त प्रवर्तन नैनीताल जिला के पद पर तैनाती दी गई है।