Homeउत्तराखंडहोली चाइल्ड में नव छात्र संघ-2024 का भव्य आयोजन

होली चाइल्ड में नव छात्र संघ-2024 का भव्य आयोजन

Spread the love

होली चाइल्ड में नव छात्र संघ-2024 का भव्य आयोजन

होली चाइल्ड स्कूल के आॅडिटोरियम में ‘‘इनवेस्टिचर सेरेमनी‘‘ (अलंकरण समारोह) कार्यक्रम का बड़े भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति, अपेक्स काॅलेज के निदेशक व समाजसेवी श्री अशोक अदलखा जी तथा विशिष्ट अतिथि, क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति व अपेक्स काॅलेज के निदेशक श्री राजेन्द्र पाल सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना पर भक्तिभावपूर्ण नृत्य एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

नव गठित छात्र संघ में हेड ब्याय-लक्ष्य बत्रा, हेड गर्ल-निदा सगीर, एडवाइजर-आयुश गुप्ता, डिप्टी हेड ब्याय-शिबेन्दु दुबे, डिप्टी हेड गर्ल-अनन्या सक्सेना, साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख-जतिन यादव व रिमझिम गाँधी, स्पोर्ट्स कैप्टन-हरप्रीत सिंह व शगुन सिंह, डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन-हर्ष बठला व इशमीत कौर चयनित किए गए। इसके साथ-साथ ही हाउस कैप्टन, सूचना प्रद्यौगिकी क्लब एवं अनुशासन प्रमुख का चयन किया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई। कर्तव्य पालन की शिक्षा देते हुए अपने कार्यों को ईमानदारी से करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अशोक अदलखा जी ने अपने संदेश में नव निर्वाचित छात्र संघ को बधाई दी एवं कर्तव्यनिष्ठ व निष्पक्ष रूप से कार्य करने प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि, श्री राजेन्द्र पाल सिंह जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी छात्रों की सफलता के शिखर पर पहुँचने की पहली सीढ़ी है, छात्रों को जिम्मेदारी अनुशासन और सेवा की भावना का विकास करने हेतु सौंपी जाती है। इसी सीढ़ी पर चढ़कर वह जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं। विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित छात्रसंघ को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा अपने संदेश में कहा कि छात्र संघ के गठन से छात्रों में नेतृत्व की भावना विकसित होती और सर्वांगीण विकास होता है।

नवनिर्वाचित छात्र संघ को संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री आर॰ के॰ बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰ डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जोशी व श्रीमति मंजू अधिकारी, कोआर्डिनेटर श्रीमति जसपाल कौर व तान्या हुरिया तथा समस्त विद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Spread the love
Must Read
Related News