नानकमत्ता। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई हैं, जबकि दो लोग फरार हैं। एसओ केसी आर्या ने बताया कि टीकाराम व सुखदेव मिस्त्री नानकसागर जलाशय के किनारे अपनी मोटरसाइकिल पर घूमने के लिए बैराज पर आये थे मोटरसाइकिल को सड़क किनारे खड़ा कर डैम को देखने लगे। इसी दौरान चोरों ने बाइक चोरी कर ली थी। पुलिस ने पलविन्दर सिंहं उर्फ पिन्दर उर्फ पप्पू निवासी ग्राम खेमपुर, संदीप सिंह निवासी भट्टे के पास कल्याणपुर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद कीं। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अमनदीप उर्फ अमन उर्फ अमनी निवासी टाटरगंज, हजारा जिला पीलीभीत अपनी बहन के यहां ग्राम देवीपुर में रहता है तथा सुखविन्दर सिहं उर्फ सुक्खी उर्फ अड्डू निवासी ग्राम नगला के साथ मिलकर के चोरी की थी। चारों एक साथ चोरी करने जाते थे। एसओ के अनुसार चारों ओर पहले चारों लोग आस-पास खड़े होकर देखते थे। संदीप और सुक्खी नजर रखने लगते थे। पप्पू ओर अमनी मोटरसाइकिल को दूसरी चाबी से खोलकर या लाक तोड़कर अथवा डायरेक्ट प्लग निकालकर चोरी कर लेते थे। गिरफ्तार किये आरोपियों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल नानकसागर जलाशय से तथा एक मोटरसाइकिल बहुउद्देशीय समिति खटीमा से चोरी की थी। अमन को सितारगंज पुलिस वाहन चोरी में पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। पप्पू पूर्व में लकड़ी चोरी में जेल जा चुका है। एसओ ने बताया कि पलविन्दर सिंह, संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि अमनदीप सिंह और सुखविंदर सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। टीम में एसओ केसी आर्य, एसआई जावेद मलिक, एसआई बिजेन्द्र कुमार, एसआई दीवान सिहं बिष्ट, नवनीत कुमार, प्रकाश आर्य, लोकेश कुमार, दिनेश चन्द्र, विजय कार्की, दिनेश तिवारी, ग्राम चौकीदार मिल्खा, शुक्ला व गुरमेज थे।