



काशीपुर। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर की जा रही कच्ची शराब की कसीदगी व बिक्री के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। विभिन्न स्थानों पर छापे मार कर पुलिस टीमों ने कसीदगी उपकरण व भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए सात लोगों को दबोच लिया। 20 हजार लीटर लाहन भी टीम ने नष्ट किया है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत कच्ची शराब की कसीदगी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत अलग-अलग कार्रवाई करते हुए जगतपुर जंगल में कच्ची शराब का निर्माण करते गुरनाम सिंह उर्फ सोनू पुत्र बग्गा सिंह निवासी ग्राम महुआडाली, बाजपुर को कुल 100 लीटर कच्ची शराब और कसीदगी के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर मौके पर करीब 12000 लीटर लाहन नष्ट किया गया। वहीं, ग्राम जुड़का वन गुर्जरखत्ता जंगल के पीछे जसवंत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम गोविंदनगर खत्ता को रबड़ ट्यूब में भरी 60 लीटर कच्ची शराब व कसीदगी उपकरण के साथ गिरफ्तार कर करीब 8000 लीटर लाहन नष्ट किया गया। पुलिस टीम में कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप पंत आदि थे। प्रतापपुर चौकी इंचार्ज कपिल काम्बोज ने ग्राम गढ़ीगंज बलकार सिंह पुत्र लाभ सिंह को कच्ची शराब की कसीदगी करते 30 लीटर कच्ची शराब एवं कसीदगी उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। कटोराताल चौकी पुलिस टीम द्वारा महेंद्र सिंह पुत्र स्व. मानसिंह निवासी गंगे बाबा रोड, इंद्रजीत सिंह पुत्र हरचंद सिंह निवासी मौहल्ला कानूनगोयान तथा प्रमोद सिंह राणा पुत्र हीरा सिंह राणा निवासी विजयनगर नईबस्ती को दस-दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। टीम में का. गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल व प्रेम कनवाल थे। टांडा उज्जैन चौकी पुलिस इंचार्ज मनोज जोशी, उपनिरीक्षक कंचन पलड़िया, का. दिनेश त्यागी व मनोहर चंद ने हरगनिया काॅलोनी निवासी राजू पुत्र भनीराम सिंह को 11 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर किया है। पुलिस के मुताबिक अभियान आगे भी जारी रहेगा।