Homeउत्तराखंडपढ़िए... मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती...

पढ़िए… मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती की तैयारियों में जुटा

Spread the love

हर हाल में जल्द होंगी भर्ती परीक्षा

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ ० राकेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि केबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में यूकेएसएसएससी की 23 परीक्षाओं के आयोजन का कार्यदायित्व उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को सौंप दिया गया है , जिसके चलते आयोग द्वारा युद्ध स्तर पर विभिन्न कार्यवाहियाँ प्रारम्भ कर दी गयी हैं जिसके तहत 10 सितम्बर , को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एवं यूकेएसएसएससी के अधिकारियों की आहूत बैठक में स्थिति का जायजा लिया गया तथा यह मंथन किया गया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित की जा रही परीक्षाओं को बाधित किये बगैर उनके साथ – साथ उक्त 23 परीक्षाओं को भी त्वरित गति से शुचितापूर्वक ढंग से समानान्तर तौर सम्पादित किया जाए जायेगा इस संबध में पुनः आज हुई बैठक हुई जिसमें गहन विचार विमर्श के बाद एक सप्ताह के अंदर परीक्षा कलेण्डर जारी करने के साथ ही अक्टूबर ,नवम्बर में 03 से 04 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की विज्ञप्ति प्राथमिकता के आधार पर जारी की जाएगी तथा माह दिसम्बर , जनवरी , 2023 में 03-04 परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा , इसके अलावा सम्बन्धित भर्तियों के परीक्षा पाठ्यक्रमों , भर्ती नियमों , विज्ञापन आदि का बारीकी से परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में किसी भी विधिक अड़चन से बचा जा सके ,उपर्युक्त कार्य दायित्वों के सुचारू ढंग से संचालन हेतु पर्याप्त मानव एवं वित्तीय संसाधन की उपलब्धता हेतु उत्तराखण्ड शासन को आज ही अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया है ,उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग जैसी गरिमामयी संवैधानिक संस्था के प्रति जनसामान्य एवं अभ्यर्थियों का पूर्ण विश्वास बनाए रखने के दृष्टिगत उनकी पृच्छाओं / शंकाओं , यदि कोई हों , आदि के निवारण हेतु आयोग में एक पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ ( Public Grievance Redressal Cell ( PGRC ) स्थापित किया जा रहा है । इसका विस्तृत विवरण ( Contact number , email & Social Media handle etc. ) आदि पृथक से जारी किया जायेगा ,आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने अभ्यर्थियों से यह अनुरोध किया हैंकी कि वह संयम बरतते हुए परीक्षा कलेण्डर के अनुसार अपनी तैयारी करें , उक्त परीक्षा कलेण्डर एक सप्ताह के अंदर आयोग की वेबसाईट Mpsc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा । किसी भी संशय की स्थिति में PGRC से सम्पर्क स्थापित कर समाधान प्राप्त किया जा सकेगा


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!