आज प्रभु श्री राम जी बारात पहुंचेगी गावा परिवार के घर
हिमांशु गावा बनेंगे राजा जनक, करेंगे सीता की विदाई
श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के *चतुर्थ दिन शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा एवं उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी* द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया,
उनके साथ 100 टी वी के कुमाऊं चीफ संदीप कुमार, उत्तराखंड आवास विकास संघ के अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, पवन वर्मा, पुरुषोत्तम अरोरा भी उपस्थित थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने श्री शिव नाटक क्लब को इस धार्मिक आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की
हिमांशु गावा ने अपने संबोधन में कहां की प्रभु श्री राम जी की लीला हमें जीवन की सीख बताती है कि भाई के प्रति भाई का क्या कर्तव्य है एक पुत्र का अपने पिता के प्रति क्या कर्तव्य है और एक पत्नी को अपने पतिव्रत धर्म का किस प्रकार पालन करना चाहिए यह सब हमें प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन को देखने से सीखने में मिलता है इसलिए हमें प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन अवश्य देखना चाहिए जिससे कि हम अपने जीवन को उत्तम बना सकें, उपेंद्र चौधरी ने भी अपने संबोधन में कहा कि हम बचपन से प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन देखते आए हैं और हमेशा हर साल कुछ नया ही सीख कर हम जाते हैं तो हमें अपने जीवन में प्रभु श्री राम जी के चरित्र को आत्मसात करना चाहिए तभी इस रामलीला मंचन का वास्तविक अर्थ निकाल कर आ सकता है
*श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई*
रामलीला के मंचन में श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारो द्वारा सीता स्वयंबर से लेकर परशुराम लक्ष्मण संवाद तक की लीला का सुंदर मंचन किया गया जिसमें जनक की भूमिका सनी घई, सीता की भूमिका वंश वर्मा, राम की भूमिका गौरव गांधी, लक्ष्मण की भूमिका रवि कक्कड़, विश्वामित्र की भूमिका अरुण अरोरा, वाणासुर की भूमिका गर्व गुलाटी, रावण की भूमिका जीतू गुलाटी,और परशुराम की भूमिका अवतार सिंह खुराना ने निभाई,मंच संचालन निर्देशक जॉल्ली कक्कड़ एवं अध्यक्ष जगदीश सुखीजा द्वारा किया गया
आज सांय 4 बजे प्रभु श्री राम की बारात रामलीला ग्राउंड इंद्रा कॉलोनी से प्रारंभ होकर गावा राइस मिल में जायेगी कहा हिमांशु गावा, सुधांशु गावा द्वारा सपरिवार श्री राम बारात का स्वागत किया जायेगा , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है
इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के सरपरस्त संजय ठुकराल , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राकेश छाबड़ा,राजकुमार भुसरी, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा ,कोषाध्यक्ष बबलू घई, निर्देशक नरेश घई,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा , मंत्री विजय परुथी, भारत भूषण मनोज बठला,अंशुल गुलाटी,वरुण जल्होत्रा, सौरभ भुसरी, रमेश गुलाटी राजीव भसीन, अमर परुथी, चेतन खनिजो, राजीव झाम, गर्व गुलाटी, हिमांशु पारीख आदि उपस्थित थे।
आज की लीला के मंचन मे कैकई मंथरा संवाद, कैकई कोप भवन , दशरथ कैकई संवाद , कैकई राम संवाद का मंचन दिखाया जायेगा