विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल ने की जिलाधिकारी से मुलाकात, बैठक में कमेटी का हुआ गठन

खबरे शेयर करे -

जगह चिन्हीकरण व उनके बसाये जाने को लेकर कमेटी की बैठक जल्द

रुद्रपुर। विगत दिनों एन एच की जद मे आने से हटाये गये अतिक्रमण से प्रभावित राममनोहर लोहिया मार्किट व ठेली फड़ व्यवसायी , समोसा मार्किट के पुनर्वास हेतु आज व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मुलाकात की ।बैठक में विधायक शिव अरोरा द्वारा विस्तार से विषय को रखा गया उन्होंने बताया लोहिया मार्किट बहुत लंबे समय से रोडवेज के सामने बसी हुई थी और उसके सामने फड़ ठेला व्यावसायी एक लंबे समय से अपनी आजीविका चला रहे थे निश्चित रूप से एका एक आये इस संकट से बहुत बड़ी संख्या में कई परिवारों पर उनकी रोजी रोटी को चलाने का संकट खड़ा हो गया है, जिसको देखते हुए विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी से मांग की इनको पुनः बसाया जाना चाहिये। वही बैठक में जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने रुद्रपुर शहर में सैकडो परिवारों की इस पीड़ा को देखते हुए विधायक शिव अरोरा की पहल पर एक कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया है ,इस कमेटी में ग्यारह सदस्य जिसमे लोहिया मार्किट, समोसा मार्किट, ठेला फड़ व व्यापार मंडल के वही प्रशासन की ओर से विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग व नगर निगम के एक एक सदस्य शामिल रहेंगे। विधायक शिव अरोरा ने बताया यह कमेटी अगले दो दिन में बैठक करते हुए अपनी सहमति सुझावों से जमीन चिन्हीकरण का कार्य करेगे ओर उस प्रस्ताव को जल्द से जल्द पास करवाकर एनएच की जद में आने से प्रभावित व्यापिरियो को पहला वेंडिंग जॉन बनाकर उनको बसाने का कार्य किया जायेगा। वही हालाकि वेंडिंग जॉन की स्थापना ओर भी होनी है लेकिन पहले प्रभावित लोगों को बसाने हेतु कार्य किया जाएगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा यह अत्यंत गभीर विषय है और इसको पूरी प्रमुखता से करने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है निश्चित रूप से प्रभावित लोगों का दर्द विधायक का स्वयं का दर्द है, उनकी आजिविका पर संकट आया है उसका समाधान भी आने वाले समय में किया जाये इसके लिये जिला अधिकारी से मुलाकात की है उनको उमीद है कमेटी जल्द ही जगह चिन्हित करते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी, जगह चिन्हित होते ही आगे का कार्य विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। इस दौरान जिला अधिकारी युगल किशोर पंत, ंकउ जय भारत, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल, व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, निर्मल हंसपाल,राजेश बंसल,आशु ग्रोवर, नवीन जोशी, अमित नारंग, सुरेश कोली, इंद्रजीत सिंह, मनोज मदान, सुशील गाबा, वेद ठुकराल, सुनील ठुकराल, परवेज खान, मयंक कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *