



* जन जन की सरकार, जन जन के द्वार अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत बरहैनी में हुआ भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन।
शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद।*
*ग्रामीणों को मिली एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं।*
*लगभग 2442 लोगों ने लिया शिविर का लाभ*।
बाजपुर, 22 दिसम्बर, 2025(सू0वि0)-
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत सोमवार को उपजिलाधिकारी बाजपुर की अध्यक्षता में बाजपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत बरहैनी के प्रगतिशील जूनियर हाईस्कूल बरहैनी में भव्य बहुद्देशीय शिविर आयोजित हुआ ।
उपजिलाधिकारी डॉ अमृता शर्मा ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभ देने के निर्देश दिए। शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर आवेदन प्राप्त पंजीकरण किया गया व अनेक पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित भी किया गया।
शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच कर मरीजों को द्वारा भी वितरित की गई।
शिविर में लगभग 2442 लोगो ने लाभ लिया। जिसमे 406 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल 677 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में पशुपालन हेतु 2 लाख की धनराशि का ऋण वितरित की गई तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज 25, विरासतन दर्ज 20 तथा 30 आयुष्मान कार्ड, 38 स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 51 जाति प्रमाण पत्र, 25 आय प्रमाण पत्र, 35 हैसियत,12 चरित्र, 5 परिवार रजिस्टर नक़ल, महालक्ष्मी कीट,मात्र बंदना योजना के 27,नंदा गौरा योजना के 95 फार्म ऑन लाइन किए गए। जन्म मृत्यु पंजीकरण /परिवार रजिस्टर प्रमाण पत्र 45 तथा 3 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। श्रम विभाग द्वारा 15 श्रम कार्ड बनाए,20 लाभार्थियों को टूल कीट, 20 कंबल,20 छाता,पूर्ति विभाग द्वारा 18 राशन कार्ड ,04 उज्ज्वल गैस कनैक्शन वितरित किए गए तथा शिविर में चार आधार मशीनें लगाकर 148 आधार कार्ड अपग्रेड व नए ऑन लाइन किए गए।
शिविर में दर्जा मंत्री दीपक मेहरा, मंजीत सिंह राजू, प्रधान हरसान अशोक पंत,मनप्रीत, कौर,सुखदेव सिंह नामधारी,नारायण पाल, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट,टिक्कू यादव, डी के सिंह,भूमि संरक्षण अधिकारी कल्याण सिंह,खंड विकास अधिकारी शेखर जोशी ,सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
———————————————
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर

