Homeउत्तराखंडनगर में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वाले प्रशासन...

नगर में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वाले प्रशासन की रडार पर

Spread the love

नगर में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वाले प्रशासन की रडार पर

 

 

काशीपुर। नगर में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वाले प्रशासन की रडार पर हैं। प्रशासन लगातार अतिक्रमण चिन्हित कर रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है और आगे भी कार्यवाही होना तय है। यह कहना है उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह का। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में डाली गई याचिका पर कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित किया जा चुका है। बताया कि एनएच-पीडब्ल्यूडी द्वारा 40, पीडब्ल्यूडी द्वारा 350, नगर निगम द्वारा 106 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट में डाली गई एक याचिका पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन की टीम ने रतन रोड व किला रोड से अतिक्रमण हटवाया है। इसके अतिरिक्त पट्टी खींचने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में टांडा तिराहा से मुरादाबाद रोड की ओर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटवाने के साथ ही तहसील मोड़ से नई सब्जी मंडी होते हुए बांसफोड़ान पुलिस चौकी तक अतिक्रमण हटवाया गया है। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा एमपी चौक पर निर्माणाधीन आरओबी के नीचे अनाधिकृत रूप से टैम्पो स्टैंड और दुकानों का संचालन किया जा रहा है। इस मामले में एक-दो दिन के भीतर प्रशासन एक्शन लेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को किसी भी दशा म़े पनपने नहीं दिया जाएगा।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!