महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आवास विकास स्थित आयकर विभाग कार्यालय के समीप विशाल धरना प्रदर्शन किया गया
काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शनिवार दोपहर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा यहां आवास विकास स्थित आयकर विभाग कार्यालय के समीप विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही के विरोध में तथा कांग्रेस के बैंक खाते आयकर विभाग द्वारा फ्रीज किए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा चुनावी बॉन्ड को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री गुस्से में हैं। इसी वजह से मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बैंक खातों को चुनाव से ठीक पहले सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को भाजपा के खाते सील करने चाहिएं क्योंकि उसे ‘असंवैधानिक’ चुनावी बॉन्ड के जरिये हजारों करोड़ रुपये मिले हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान मनोज जोशी एडवोकेट, अरुण चौहान, पूजा सिंह संदीप सहगल, जय सिंह गौतम, अलका पाल, मोहम्मद आरिफ सैफी, जितेंद्र सरस्वती, अब्दुल कादिर, अनीस अंसारी, अफसर अली, हनीफ गुड्डू, रवि ढींगरा, रईस परवाना, राहुल रमनदीप कांबोज, जसपाल सिंह, अनमोल सिंह, विवेक कौशिक, रामचंद्र, सुहेल खान, नौशाद पार्षद, नजमी अंसारी, इन्दर सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र कुमार बाठला, अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट मतलूब हुसैन, शाह आलम आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।