वार्ड प्रभारी मुक्ता सिंह की उपस्थिति मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया
काशीपुर वार्ड संख्या 37 मौहल्ला पक्काकोट में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री त्रिलोक सिंह अधिकारी जी के आवास पर महानगर कांग्रसे कमेटी की वार्ड प्रभारी श्रीमती मुक्ता सिंह जी की उपस्थिति मे वार्ड कमेटी गठन एवं अध्यक्ष की नियुक्ति के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे वार्ड कमेटी के शीघ्र गठन एवं निकाय चुनाव तैयारी की चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसममति से वार्ड अध्यक्ष हेतु श्री अमित गांधी जी के नाम का प्रस्ताव पास किया गया और उनको वार्ड संख्या 37 (मौहल्ला पक्काकोट) के वार्ड अध्यक्ष पद हेतु मनोनित किया। वार्ड अध्यक्ष श्री अमित गांधी को कमेटी बनाने का अधिकार देते हुए 2 दिन मे वार्ड प्रभारी श्रीमती मुक्ता सिहं को सदस्यों की सूची सौपने को कहा गया। इस बैठक मे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता श्री हरीश कुमार एड०, श्रीमति अलका पाल, श्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, श्री जितेन्द्र सारस्वती, श्री अमित गांधी, श्री सुनील टण्डन, श्री ललित त्यागी, श्री पीयूष शर्मा, श्रीमति नीलम खन्ना, श्री जुबैर अनवर, श्री सोनू शर्मा, श्री प्रभाकर जोशी, श्री मुकेश शर्मा, श्री आशीष अग्रवाल, श्री प्रशान्त कुमार, श्री स्वतन्त्र नवीन आदि उपस्थित थे।
इस आयोजन पर श्री त्रिलोक सिंह अधिकारी जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को भगवान बाबा विश्वनाथ माँ जगदीश शिला डोली का कैलेंडर भेंट किया गया।