टेलीग्राम के जरिए टास्क देकर एक महिला से लाखो रुपये ठगे

खबरे शेयर करे -

टेलीग्राम के जरिए टास्क देकर एक महिला से लाखो रुपये ठगे

काशीपुर। टेलीग्राम के जरिए टास्क देकर एक महिला से 9.96 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। काशीपुर के हेमकुंड फार्म, प्रतापुर में रहने वाली हरतिदंर कौर ने दी गई शिकायत में बताया कि उनके पास अनजाने नंबर से टेलीग्राम एप पर जुड़ने का मैसेज आया। जिसने बताया कि वह घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। उनको कंपनी द्वारा बताए गए टास्क को पूरा करना होगा। महिला ने उसे गूगल मानचित्र पर समीक्षा करने के लिए 150 रुपये देने की बात कही गई। शुरुआत में उसे रुपये मिले भी। इसके बाद उसे 1600 रुपये का भुगतान करने को कहा, जिसके एवज में उसे 2400 रुपये वापस मिले। इस तरह ठगों ने करीब 9.96 रुपये का भुगतान करवा लिया। उन लोगों ने 14 लाख रुपये रिटर्न देने की बात भी कही थी। बाद में अकाउंट डिलीट कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।


खबरे शेयर करे -