Homeउत्तराखंडयुवक ने खेल के मैदान में खेलने गये दूसरे युवक पर क्रिकेट...

युवक ने खेल के मैदान में खेलने गये दूसरे युवक पर क्रिकेट बैट से हमला कर घायल किया

Spread the love

युवक ने खेल के मैदान में खेलने गये दूसरे युवक पर क्रिकेट बैट से हमला कर घायल किया

काशीपुर। एक युवक ने ढकिया गुलाबो स्थित खेल के मैदान में खेलने गये दूसरे युवक पर क्रिकेट बैट से हमला कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। वाल्मीकि सभा के पीछे, मौहल्ला महेशपुरा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र बाबूराम ने बताया कि बीती 22 जुलाई की सायं करीब छह बजे उसका पुत्र तनुल ढकिया गुलाबो स्थित खेल के मैदान में खेलने गया था, वहां महेशपुरा, काशीपुर निवासी मौ. शहजाद पुत्र इदरीश ने उसके पुत्र को जान से मारने की नीयत से उसके पुत्र के सिर पर अचानक से क्रिकेट बैट से हमला कर दिया। इस हमले में उसका पुत्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसके पुत्र के गिर जाने के बाद भी शहजाद ने उसके पूरे शरीर पर बैट से लगातार कई वार किये, जिससे उसका पुत्र गंभीर घायल हो गया। इसके बाद शहजाद वहां से गालीगलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। प्रमोद ने बताया कि वहां खेल रहे लड़कों ने उसके पुत्र को खून में लथपथ हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके सिर पर खुली चोट आने के कारण उसकी हालत नाजुक है। उसकी आंख पर भी चोट आयी है, उसका दायां पैर भी टूट गया है। उसका पुत्र पिछले तीन दिनों से आईसीयू में भर्ती है। उसके पुत्र को शहजाद से जान-माल का खतरा है। उसने मौ. शहजाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मौ. शहजाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहित की धारा 115(2), 117(2), 351(2) तथा 352 के तहत केस दर्ज किया है।


Spread the love
Must Read
Related News