



एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार अपराधियों पर कार्यवाही जारी
कोविड काल में पैरोल पर रिहा एक सिद्धदोष बंदी गिरफ्तार
सिद्ध दोष बंदी जेल जाने से बचने के लिए नशा मुक्ति केंद्र की ली थी शरण
ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कोतवाली काशीपुर क्षेत्र के दो सिद्धदोष बंदियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा कोविड काल में कारगारो से रिहा सिद्धदोष बंदियों के सत्यापन हेतु चलाये गए अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर द्वारा टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलन कर पाया कि अनाधिकृत रूप से कारगार से बाहर रह रहे सिद्धदोष बंदी सावेज पुत्र अरशद निवासी बाँसफोड़ान थाना काशीपुर नशा मुक्ति केंद्र मुरादाबाद में रह रहा है,जिसे गिरफ्तार किया गया है तथा उपकारगार हल्द्वानी में दाखिल किया जा रहा है ।
सिद्धदोष बंदी
सावेज पुत्र अरशद निवासी बाँसफोडान थाना काशीपुर।
पूर्व में गिरफ्तार सिद्धदोष बंदी
आलोक कश्यप पुत्र भगवानदाश निवासी कृष्णा कॉलोनी काशीपुर । गिरफ्तारी का
सूरज पुत्र सोमपाल निवासी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर , गिरफ्तारी