800 CCTV कैमरे 4 राज्यों में तालाश के बाद पुलिस के हाथ लगे 1 करोड़ की चोरी को अंजाम देने वाले शातिर, 250 टायर व ट्रक लेकर हो गए थे फरार

खबरे शेयर करे -

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रदेश की सबसे बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने चोरी हुए करीब 250 टायरों से भरे ट्रक को बरामद किया है। जिनकी कुल कीमत करोड़ों में है। ट्रक व माल बरामद करने में पुलिस को करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की मदद लेनी पड़ी है।
बता दें वादी हरीश मुंजाल द्वारा बीती 6 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 फरवरी को उनका 10 टायरा ट्रक यूके06 सीबी 7486, जिसमें करीब 250 टायर लदे हुए थे, जिसकी कुल कीमत 60 लाख रुपये थी। ट्रक को टायर की डिलीवरी के लिए झारखण्ड जाना थी, किन्तु ट्रक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जिसपर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने एसपी सिटी, एसपी क्राइम के निर्देशन में एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह व रुद्रपुर कोतवाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया।
टीम द्वारा तालाश के दौरान चालक अमीर आलम पुत्र रियासत हुसैन निवासी मुरादाबाद व परिचालक शाने आलम पुत्र जफीर निवासी मुरादाबाद के पते का प्रमाण किया, जहां कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद टीम द्वारा उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के कई टोल टैक्स व करीब 800 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। साथ ही मोबाइल नंबर सर्विलांस, सुरागसी पतारसी करते हुए मुखबिर के माध्यम से 22 मार्च को अभियुक्त तसब्बर अली पुत्र खलील अहमद निवासी मुलाना जोया थाना बुडोई जिला अमरोहा उ0प्र0 के जोया स्थित गोदाम से मुकदमे से सम्बन्धित 248 टायर बरामद हुए तथा अभियुक्त तसब्बुर अली को उक्त चोरी का माल रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्तगण चालक व परिचालक उपरोक्त की सुरागरसी पतारसी के प्रयास जारी रखे गये। जिस क्रम में पुनः एसओजी टीम के सहयोग से व मुखबिर खास की सूचना पर गत दिवस स्थान जोया जनपद अमरोहा से अभियुक्तगण चालक अमीर आलम व परिचालक शाने आलम को ट्रक (जिसकी नम्बर प्लेट आगे पीछे बदलकर व नम्बर यूपी 21 सीटी 7544 लगाकर तथा कम्पनी के सम्पर्क नम्बर को मिटाने का प्रयास किया गया है) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद ट्रक व टायरों की कुल कीमत 1 करोड़ रुपये है। उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम को एसएसपी ने 5000 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। साथ ही बेहतरीन कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को इंप्लाय ऑफ द मंथ की घोषणा की है।
कार्यवाही करने वाली एसओजी टीम में एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह, उधमसिंह नगर सर्विलांस विकास चौधरी, उ०नि० भुवन जोशी, मोहन बोरा, खीम सिंह, भूपेन्द्र आर्या, सर्विलांश पंकज विनवाल, नीरज भोज, गोकुल टम्टा व कोतवाली रुद्रपुर की टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, महेश काण्डपाल, हरविन्दर सिंह, विकास कुमार, कृष्ण प्रसाद, हेम फुलारा आदि शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *