Homeउत्तराखंडकृषि मंत्री जोशी ने फेन एण्ड पैड पॉलीहाउस का उद्धघाटन किया

कृषि मंत्री जोशी ने फेन एण्ड पैड पॉलीहाउस का उद्धघाटन किया

Spread the love

कृषि मंत्री जोशी ने फेन एण्ड पैड पॉलीहाउस का उद्धघाटन किया

कृषि मंत्री ने कहा किसानों को होगा लाभ

रुद्रपुर कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, एवं ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज जिला योजना अंतर्गत वित्त पोषित जनपद के उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान में कृषकों को हाइड्रोपोनिक विधि से प्रशिक्षण हेतु 8 लाख की लागत से बने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा स्थापित फेन एण्ड पैड पॉलीहाउस का उद्धघाटन किया। उन्होंने कहा कि हाइड्रोपोनिक विधि से बने इस पॉलीहाउस में जल के एक-एक बूँद का सही इस्तेमाल किया जाता है। इस पॉलीहाउस में हम बेमौसमी सब्जी-फल भी उगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि पूरे प्रदेश के अन्दर 50 हजार से अधिक पॉली हाउस लगाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि 2025 में जब हमारा राज्य 25 साल का होगा तब उद्यान, मिलट्स के क्षेत्र में हम अपने उत्पाद को दोगुना करेंगे। ऐसे में इन योजनाओं की अपनी अलग महत्त्वता हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिन्दल, जिला महामंत्री भाजपा अमित नारंग, निदेशक यूआइआरडी आरडी पालीवाल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी अजय कुमार वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिमवाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!