Homeउत्तराखंडसिविल सेवा परीक्षा ( UPSC ) -2021 में AIR - 4 अर्जित...

सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC ) -2021 में AIR – 4 अर्जित होली चाइल्ड के पूर्व छात्र का स्कूल के ” इन्वेस्टिचर सेरेमनी ” के अवसर पर भव्य सम्मान

Spread the love

रुद्रपुर।विद्यालय के सत्र 2022-23 के लिए छात्र संघ का गठन विद्यालय के ऑडिटोरियम में ” इनवेस्टिचर सेरेमनी ” कार्यक्रम का बड़े भव्य रूप से आयोजन किया गया , जिसमें विद्यालय के सभी छात्र – छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित होली चाइल्ड स्कूल के वर्श 2013 के मेधावी छात्र एश्वर्य वर्मा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया एश्वर्य वर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC ) के 2021 बैच में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान व AIR – 4 अर्जित किया है । इस अवसर पर विद्यालय में भव्य सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया । विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा , प्रधानाचार्य श्री मिंटू दूबे ने एश्वर्य वर्मा पुत्र श्री विवेक वर्मा एवं श्रीमति विनीता वर्मा को बुके , प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत व सम्मानित किया – नव निर्वाचित छात्र संघ को प्रधानाचार्य द्वारा अपने दायित्वों के प्रति शपथ ग्रहण कराया गया । नव गठित छात्र संघ में हेड ब्याय – चरनप्रीत सिंह , हेड गर्ल महक अग्रवाल , एडवाइजर मो ० कैफ , डिप्यूटी हेड ब्याय – कीरतपाल सिंह , डिप्यूटी हेड गर्ल – श्रुति खुराना , सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख भव्य चाँदना व रबजीत कौर , स्पोर्ट्स कैप्टन युवराज सिंह व अदिति शर्मा चयनित किए गए । इसके अलावा हाउस कैप्टन , सूचना प्रद्योगिकी क्लब एवं अनुशासन प्रमुख का चयन किया गया | इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने अपने संदेश में नव निर्वाचित छात्र संघ को बधाई दी और कर्तव्य पालन में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की नसीहत दी । एश्वर्य वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता द्वारा प्रदत्त संस्कारों , स्कूल द्वारा प्राप्त बुनियादी शिक्षा व शिक्षकों एवं अपनी कढ़ी मेहनत को दिया । उन्होंने पत्रकारों एवं छात्रों के विभिन्न प्रकार के सवालों का विस्तारपूर्वक जवाब दिया । उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा विशेषकर सिविल सेवा परीक्षा के लिए सतत् प्रयासरत् रहना चाहिए उसके परिणाम से भयभीत नहीं होना चाहिए । मोबाइल फोन के बढ़ते चलन को देखते हुए कहा कि हमें मोबाइल का इस्तेमाल एक टूल की तरह करना चाहिए ना कि उसकी लत लगानी चाहिए । प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे ने बताया कि होली चाइल्ड स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर विगत वर्षों में अनेकानेक विद्यार्थी उच्च पदों पर आसीन हो चुके हैं । इससे पूर्व स्कूल के मेधावी छात्र लोकेश दताल सिविल सेवा परीक्षा 2015 में चयनित होकर वर्तमान में देश की सेवा में कार्यरत है । सिविल सेवा परीक्षा में AIR – 4 अर्जित करने पर एश्वर्य वर्मा को तथा नवनिर्वाचित छात्र संघ को संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा , चेयरमैन श्री आर ० के ० बत्रा , वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा , श्री विनय बत्रा , एम ० डी ० श्रीमति पूजा बत्रा , विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे , उप – प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जोशी , कोआर्डिनेटर श्रीमति मंजू अधिकारी श्रीमति जसपाल कौर तथा समस्त विद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!