नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए नीट परीक्षा परिणाम में एमेनिटी पब्लिक स्कूल की चेष्टा पटेल, गुरलीन कौर एवं अवनीत सिंह ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया। मेघाची प्रतिमाओं ने यह सिद्ध कर दिखलाया कि कड़ी मेहनत एवं बुलंद होसलों के द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति संभव है दमकते सितारों ने सफलता का श्रेय स्वय के अथक परिश्रम माता-पिता का आशीर्वाद एवं शिक्षकों को दिया। इस विजयी कदम में चेष्टा पटेल एवं अवनीत सिंह ने अथक परिश्रम के बल पर यह मुकाम प्राप्त किया वहीं गुरलीन कौर ने भी स्वयं अध्ययनरत रहते हुए भी सभी को आश्चर्य में डालने वाला यह पद प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगण उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें कोटि कोटि शुभकामनाएँ देते हैं। छात्रों का सपना था कि डाक्टर बनकर समाज की सेवा करें।

