भारतीय किसान यूनियन की एक आवश्यक बैठक मंडी गेस्ट हाउस में आहूत की गई
काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित मंडी गेस्ट हाउस में भारतीय किसान यूनियन की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने समस्त किसान बंधुओं से आह्वान किया कि वे शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एमएसपी और किसानों की अन्य प्रमुख मांगों के समर्थन में कुमाऊं भर के टोल प्लाजा पर बैठेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा लगातार किसानों का शोषण किए जाने की घोर भर्त्सना की गई और किसानों की मांगों का पुरजोर समर्थन किया गया। बैठक में हरविंदर सिंह, सुखवंत सिंह, दीपक चौधरी, हरपिंदर, धर्मेंद्र, राजू, राजू छीना, रवि ढींगरा, सुखबीर भुल्लर, मनदीप ढिल्लों, मनप्रीत सिंह, हरविंदर, बलविंदर सिंह, प्रदेश महासचिव अमनप्रीत सिंह, प्रताप विर्क अन्नदाता किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।