



बाजपुर। गांव बाजपुर के पूर्व प्रधान द्वारिका प्रसाद के पुत्र अजय मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए था जिसका उपचार मुरादाबाद हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।जिसपर दर्जनों आक्रोशित ग्रामीणों ने दोराहा चौकी में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया।सूचना मिलने पर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी एसएसआई गोविंद सिंह मेहता वन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज भगवान गिरी गोस्वामी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराते हुए तत्काल प्रभाव से शेष 3 आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। विगत 2 जून को अजय खेतों से पानी लगा कर आया था घर के सामने कुछ लोग बेवजह खड़े थे उनसे चले जाने के लिए कहा इतने में ही यह लोग आग बबूला हो गए और इन 9 लोगों ने रोहित,जसपाल,राज्यपाल,राहुल, कुणाल,निहाल, सौरभ,अभिषेक,सतीश हाथों में लाठी-डंडे लेकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिसकी चीख-पुकार सुनकर उनकी पुत्री पुत्र बधू बचाने के लिए आए उनके साथ भी गाली गलौज जमकर मारपीट की जिसमें अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को उपचार के लिए मुरादाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने द्वारिका प्रसाद की तहरीर पर इन 9 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए 6 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है।अजय की उपचार के दौरान मौत हो जाने पर आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने दोराहा चौकी पहुंचकर शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया।सूचना मिलने पर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी एसएसआई गोविंद सिंह मेहता वन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज भगवान गिरी गोस्वामी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।वही कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया पीड़ित परिवार की तहरीर पर पहले ही 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 6 आरोपियों को जेल भेज दिया था।उन्होंने कहा शेष तीन आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।