लोक सेवकों द्वारा बाल अधिकारों के हनन के विरुद्ध 26 जुलाई को भगतसिंह चौक रुद्रपुर में संकल्प सभा का एलान

खबरे शेयर करे -

इन्टरार्क कंपनी के मजदूरों के बच्चे आज SDM रुद्रपुर से मिले और कहा कि इंटरार्क कंपनी प्रबन्धन द्वारा 16 मार्च 2022 को कंपनी की तालाबन्दी कर करीब 500 मजदूरों को बेरोजगारी के गर्त में धकेलकर बच्चों व बूढ़े माता संग भुखमरी की स्थिति में धकेल दिया ।जिसे उत्तराखंड शासन द्वारा गैरकानूनी घोषित कर दिया है ।किंतु उसके पश्चात भी हमारे पापा समेत उक्त सैंकड़ों मजदूरों को 4 माह से वेतन भी नहीँ मिला है और नौकरी पर बहाल भी न किया गया है ।जिससे उक्त मजदूरों के हम बच्चों द्वारा उक्त अन्याय अत्यचार के विरुद्ध एवं अपने भविष्य व जीवन को बर्बाद होने से बचाने के उद्देश्यों के तहत बाल सत्याग्रह किया जा रहा है ।जो कि हमारा लोकतांत्रिक व संवैधानिक अधिकार है ।किन्तु ALC रुद्रपुर व प्रेमलता सिंह आदि द्वारा हम बच्चों के आंदोलन को बदनाम करने और हमारा मनोबल तोड़ने को हमारे आंदोलन का कुप्रचार कर ,हमारे सहयोगियों के विरुद्ध पन्तनगर थाने में एवं सिडकुल पन्तनगर चौकी में झूठी शिकायत कर झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर एवं खबर को लगातार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कर हमें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा रहा है । जो कि हम बच्चों के बाल अधिकारों का खुला हनन है ।औऱ हमरा घोर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है ।जो कि यू•एन•सी•आर•सी•(United Nations Convention On The Rights Off The Child) के घोषणा पत्र ,संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार अभिसमय संधि का भी खुला उल्लंघन है।जिसके प्रति हमारा भारत देश भी प्रतिबद्ध है ।साथ ही भारतीय संविधान के अनुच्छेद-39(च),अनुच्छेद-15,अनुच्छेद-21 व 41 आदि की भी घोर अवमानना है ।जिसमें बच्चों को भी वयस्कों की ही भांति लोकतांत्रिक अधिकार प्राप्त हैं ।किंतु उक्त जिम्मेदार पदों पर आसीन लोगों द्वारा स्वयं ही हम बच्चों के साथ दोयम दर्जे का ब्यवहार कर अपमानजनक ब्यवहार कर हमारे बाल अधिकारों का खुलेआम हनन किया जा रहा है । कहा कि जिला अधिकारी महोदय द्वारा हम बच्चों के साथ की गई क्रूरता पर पर्दा डालने को ही उक्त कार्यवाही की जा रही है ।जिसका हम बच्चे पुरजोर विरोध करते हैं ।और उक्त लोगों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग करते हैं ।
उक्त लोगों द्वारा हम बच्चों के बाल अधिकारों के उक्त हनन के विरोध में और हमारे पापा समेत उक्त सैकड़ों मजदूरों के साथ हो रहे उपरोक्त जुल्म के विरुद्ध अंत तक संघर्ष करने के जज्बे के साथ में हम बच्चों द्वारा मजदूरों ,किसानों ,महिलाओं औऱ सामाजिक संगठनों संग मिलकर दिनांक 06/07/2022 को शायं 5:30 बजे से भगतसिंह चौक ,रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर में शहीदे आजम भगतसिंह जी की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्ज्वलित कर संकल्प सभा की जायेगी ।और जुल्म ,शोषण के विरुद्ध आजीवन संघर्ष करने का संकल्प लिया जायेगा । इसके अलावा बच्चों ने सिडकुल चौकी इंचार्ज के माध्यम से पुलिस महानिदेशक (DGP,) उत्तराखंड को एवं नैनीताल में कुमाऊं आयुक्त महोदय को उक्त संदर्भ में ज्ञापन भेजकर तत्काल हस्तक्षेप झूठी शिकायत करने वाले उक्त लोकसेवको को दंडित करने एवं झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की ।आज के प्रतिनिधि मंडल में नेहा, बादल, अमृता, शिवम,प्रशांत,बिरेन्द्र कुमार, सौरभ कुमार, रामेश्वर द्दियाल पटेल, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, कुमार नाथ मिश्रा, श्रीराम यादव आदि शामिल थे ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *