







आर्य समाज काशीपुर ने किया शोक व्यक्त
काशीपुर। आर्य समाज काशीपुर की प्रबन्ध समिति की एक शोक सभा मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री आर्य समाज मंदिर में साप्ताहिक सत्संग के पश्चात आयोजित की गई, जिसमें आर्य समाज काशीपुर के पूर्व संरक्षक एवं पूर्व प्रधान डॉ. जयसिंह सरोज, समाज के कर्मठ सदस्य एवं पूर्व मंत्री स्व. नरेश चंद्र माथुर के पुत्र नवनीत माथुर एवं समाज के सदस्य शांति प्रसाद के पुत्र डॉ. अशोक कुमार गोयल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित जनों ने तीनों पुण्य आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना परमपिता परमेश्वर से की। अंत में शांति पाठ के पश्चात शोक सभा समाप्त हुई। शोकसभा में समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।