एटीइ फैक्ट्री किसी भी श्रमिक को नहीं निकलेगी:राजेश कुमार
बाजपुर।पिपलिया में स्थित एटीई पावर कंस्ट्रक्शन फैक्ट्री के दर्जनों आक्रोशित श्रमिकों ने श्रम परिवर्तन कार्यालय में फैक्ट्री द्वारा नौकरी निकले जाने एवं फंड तथा एडवांस्ड भुगतान की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था।जिसको लेकर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने श्रमिकों के साथ फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर मामले को सुलझाया।पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने बताया फैक्ट्री में काम करने वाले सभी श्रमिकों को फैक्ट्री से नहीं निकल जाएगा और फैक्ट्री को सुचारू रूप से चलने दिया जाए और सभी फैक्ट्री के प्रति श्रमिक वफादारी के साथ काम करें उन्होंने कहा जिस कंपनी में काम कर रहे हो उसके प्रति श्रमिकों को वफादार होना चाहिए आने वाले समय में किसी प्रकार की श्रमिकों को कोई परेशानी नहीं होगी ना ही उन्हें फैक्ट्री से निकल जाएगा और समय पर उनकी सैलरी का भुगतान भी किया जाएगा।एटीई पावर कंस्ट्रक्शन फैक्ट्री के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया श्रम परिवर्तन कार्यालय में जो शिकायत की गई है वेबुनियाद है।उन्होंने कहा हमारे द्वारा कोई कंपनी बंद नहीं की जा रही है जो कंपनी में काम करने के इच्छुक हैं व काम करते रहे कंपनी में बाधा ना डालें बेवजह की अफवाह ना फैलाएं किसी को फैक्ट्री से नहीं निकाला जा रहा है समय पर सैलरी का भुगतान किया जाएगा।इस मौके पर शुभम, प्रकाश,अरविंद,प्रदीप,ओम सिंह, पूजा,निशा,आरती,रूपेश कुमार, कामिनी सैनी,रेनू,ममता,ज्योति, गीता ,संगीता,जसप्रीत,राधा कोहली, वंदना,राजू,सुरेश कुमार,विनोद, आलोक कुमार,राजू,चंद्रपाल आदि मौजूद थे।