आया बड़ा पवन पल आया वट सावित्री व्रत का या पवन पल आया। कर सोलह सिंगार पति की लंबी आयु बढ़ाने का या पावन त्योहार आया।

खबरे शेयर करे -

आया बड़ा पवन पल आया वट सावित्री व्रत का या पवन पल आया।
कर सोलह सिंगार पति की लंबी आयु बढ़ाने का या पावन त्योहार आया।
खुशियों की उमंग लाल लाल महावर लगाने का का पवन पल आया।

चारों ओर रंग बिरंगी चूड़ियों का पवन दिन आया।
हर सुहागन अपनी मांग के सिंदूर की लंबी आयु की कामना के लिए करती पवन व्रत।
पति-पत्नी के असीम प्रेम को दर्शाने का या पावन दिन आया।
बांधकर रक्षा सूत्र लगती परिक्रमा चारों ओर।
मांगती लंबी उम्र की कामना
रहे अमर सिंदूर उनका यही उनकी मनोकामना है ।
शालिनी शर्मा


खबरे शेयर करे -