राधास्वामी सत्संग ब्यास के मुखिया बाबा गुरिन्दर सिंह ढिललो आज किच्छा रोड सत्संग रुद्रपुर पहुंचेंगे

खबरे शेयर करे -

राधास्वामी सत्संग ब्यास के मुखिया बाबा गुरिन्दर सिंह ढिललो आज किच्छा रोड सत्संग रुद्रपुर पहुंचेंगे

रूद्रपुर।विश्व की सर्वोच्च धार्मिक संस्था राधास्वामी सत्संग ब्यास के मुखिया बाबा गुरिन्दर सिंह ढिललो ज़ी अपने उत्तराधिकारी हजूर जसमीत सिंह गिल जी के साथ कल(आज) किचछा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग घर में आयोजित चार दिवसीय सत्संग समारोह में अपने निजी हैलीकाप्टर से पधारेंगे ।यह जानकारी राधास्वामी सत्संग के एरिया सेक्रेटरी संजीव गॉंधी ने एक भेंट में उत्तर उजाला को देते हुए बताया कि इस भव्य समारोह में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से लगभग दो लाख श्रद्धालु शिरकत करेंगे ।श्री गॉंधी ने बताया कि कल(आज) उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,नेपाल व एनआरआई के जिज्ञासुओं की नामदान की पर्चियाँ बनेंगी जिनकों हज़ूर जसमीत सिंह गिल 28-02-2025 को नामदान की बख़्शीश करेंगे ।एक प्रश्न के उत्तर में श्री गॉंधी ने बताया कि कुल मालिक बाबा गुरिन्दर सिंह ढिललों जी व हजूर जसमीत सिंह गिल जी 01 मार्च 2025 को सुबह 9.30 बजे सत्संग पंडाल में स्थित स्टेज पर विराजमान रहेंगे,सत्संग के तुरंत बाद बच्चों व बड़ों के प्रश्नों के उत्तर देंगे और उसके बाद खुली कार में पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे ।02-03-2025 को सुबह ठीक 9.30 बजे बाबा गुरिन्दर सिंह ढिललों जी सत्संग फ़रमायेंगे ।एरिया सेक्रेटरी संजीव गॉंधी ने बताया कि सत्संग समारोह में आने वाली संगत की सुविधा के लिए रूद्रपुर, किचछा व रामपुर रेलवे व बस स्टेशनों पर सेवादार बैठे हैं जो वहाँ पर मौजूद वाहनों से उनको सुरक्षित यहाँ पहुँचा रहे हैं ।श्री गॉंधी ने बताया कि रामपुर,काशीपुर,रूद्रपुर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 2 व 3 पर है जबकि बरेली,लालकुआं,किचछा की तरफ़ से आने वाले वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 7 व 9 पर है।एरिया सेक्रेटरी श्री गॉंधी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सत्संग घर के परिसर में बनाए गए लंगर स्थल पर एक बार में 25 हज़ार लोग बैठ कर भोजन कर सकते हैं ।उन्होंने बताया कि इस सारी व्यवस्थाओं में जोनल सेक्रेटरी गुरमिनंदर सिंह के नेतृत्व में उनके साथ कमेटी के अध्यक्ष सूरज कालडां,सदस्य वरूण मदान,संजीव मुंजाल व पंकज चावला के निर्देशन में क़रीब 18 हज़ार सेवादार रात-दिन सेवाओं में मुस्तैदी से जुटे हुए हैं ।


खबरे शेयर करे -