Homeउत्तराखंडन्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार न करने के चलते...

न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार न करने के चलते बार कांउसिल ने किया कार्य बहिष्कार, जताया विरोध

Spread the love

रुद्रपुर। जिला बार एसोसियेशन उधमसिंह नगर के अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय एवं सचिव शिव कुंवर सिंह के नेतृत्व में आज सभी अधिवक्ता बार काउन्सिल आफ उत्तराखंड के आहवान पर कि न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार न करने एवं न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग न करने के कारण अधिवक्ताओं ने रोष जताया है तथा आज एक दिवसीय न्यायिक सामूहित अवकाश पर रहते हुए जमकर विरोध जताया गया है। इसके बाद अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय में समस्त न्यायिक पत्रावली में प्रतिभाग न कर न्यायालयों में न्यायिक काम काज ठप रखा। जिलाबार एसोसिय अध्यक्ष दिवाकर पांडेय एवं सचिव शिव कुँवर ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ उनकी गरिमा के अनुरूप सलूक नहीं किया जा रहा है जो कि काफी चिन्तनीय एवं गंभीर है। देश प्रदेश में अधिवक्ता के साथ ऐसे हालात पैदा हो रहे है कि आये दिन किसी न किसी न्यायिक अधिकारियों के द्वारा अधिवक्ता के साथ अर्मयादित एवं बुरे बर्ताव् की खबर आये दिन मिलती रहती है, ऐसे में बार काउन्सिल ऑफ उत्तराखंड के द्वारा किये जा रहे आहवान पर हर अधिवक्ता को अपना पुरजोर विरोध अवश्य जताना चाहिए। जिससे हर अधिवक्त्ता को उसकी गरिमा बरकरार रखते हुए सम्मान मिल सके। न्यायिक अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे अधिवक्ताओं को एकजुट होकर न्यायिक अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे दुर्व्यव्हार का डटकर मुकाबला करना चाहिये और उन्होंने चेताया है कि अगर अधिवक्ताओं के साथ न्यायिक अधिकारियों के रवैये में सुधार नहीं आया तो प्रदेश के सम्पूर्ण अधिवक्ता अनिश्चितकालीन आन्दोलन करने को विवश होंगे तथा जिलाबार एसोशियसन इस सम्बन्ध में ज्ञापन की एक प्रति बार काउन्सिल ऑफ उत्तराखंड तथा बार काउन्सिल आफ इंडिया को भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया है।
बार काउन्सिल ऑफ उत्तराखंड के आहवान पर विरोध जताने वाला में जिलाबार के अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय व सचिव शिव कुँवर सिंह के नेतृत्व में कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सुधीर सिंह कोषाध्यक्ष, कमल चिलाना, उपसचिव सुखदर्शन सिंह, उपाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, आडिटर इन्द्रजीत बिट्टा, सदस्य कार्यकारिणी प्रीतम लाल, माया शर्मा, दिनेश गुप्ता, संजय कुमार सिंह, प्रवेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र गिरधर, आर एन राय, नव नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी सनाउल्लाह खान, सर्वजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, डंग सुशीला मेहता, शाहिद हुसैन, राघव सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, मनीष चंद्र सिंह, नरेश रस्तोगी, परवेज आलम, मक्खन सिंह, राजेश्वरी कपिला आदि मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!