



जिलाधिकारी को भारत भूषण चुघ ने संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) में मातृशक्ति के साथ हुए उत्पीड़न एवं अत्याचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु जनआक्रोश पत्र
आपको अवगत कराना है कि विगत दिनों संदेशखाली पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न एवं अत्याचार से समस्त भारतीय जनमानस व्यथित व आक्रोशित है। यह स्थिति और ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां की वर्तमान सरकार इन अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण भी देती प्रतीत हो रही है। ग्राम स्वराज योजना एकल अभियान उत्तराखंड सम्पूर्ण देश के आक्रोशित व व्यथित जनमानस की ओर से इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निन्दा व भर्त्सना करता है। अतः हम समस्त कार्यकर्ता, ग्राम स्वराज योजना उत्तराखंड आपके माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार महोदय से निवेदन करते हैं कि ऐसे, व्यभिचारियों,
दुराचारियों के उक्त घृणित कृत्य की निष्पक्ष जांच कराकर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश
जारी करे ताकि देश में कानून का राज स्थापित हो सके और समाज में सुरक्षा का भाव जागृत
हो। साथ ही हमारा निवेदन है कि अगर पश्चिम बंगाल सरकार इस मामले को गम्भीरता से नहीं
लेती है तो राज्य सरकार को बर्खास्त कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ताकि दलित पीड़ित एवं व्यथित जनों को सुरक्षा-संरक्षण के साथ साथ वहां की मातृशक्ति को गरिमामयी जीवन जीने का अधिकार मिलना चाहिए ताकि जन सामान्य में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास का भाव पुनः र्जागृत हो सके।। आपकी उक्त संबंध में समयबद्ध कार्यवाही 140 करोड़ भारतीयों के साथ ही समस्त विश्व को भारत की लोकतांत्रिक शक्ति का परिचय करने में अत्यंत सहायक होगा।।
भवदीय इस दौरान भारत भूषण तो अरविंद कनौजिया विनय बत्रा भास्कर दास पूजा शर्मा शिवानी शर्मा राज कोली शिवकुमार सिंबू अमित गोड दर्शन कोली आदि लोग मौजूद रहे