



स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी किए की मांग को लेकर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री धामी को दिए गए ज्ञापन में चुघ ने कहा कि नगर निगम, नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र के दायरे में आने वाले आसपास के गांव को शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए थे ।जिसके चलते उन्हें कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने कहा ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र हैं जो निगम में शामिल हो चुके हैं जिस कारण स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी न होने के चलते उन्हें संबंधित विभाग में मानचित्र स्वीकृत नहीं किया जा रहा ।उन्होंने कहा कि ऐसे गांव को उत्तराखंड सरकार ने गृह कर में 10 साल की छूट आवंटित कर रखी है ।उन्होंने कहा कि गांव की भू आबादी के आधार पर पूर्ण स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी किए जाने का शासनादेश किया जाए। क्योंकि संपूर्ण उत्तराखंड में समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं। लेकिन नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका के लिए जारी नहीं किए गए हैं उन्होंने मांग की जो गांव इसके अधीन आते हैं उन्हें तत्काल स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी की जाने का शासनादेश किया जाए ,ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके।