रूद्रपुर। नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक के पट्टे दिये जाने पर निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह और निवर्तमान पार्षदों ने गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को बड़ी माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।
निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह के द्वारा नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाने के प्रयासों की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मंच से सरहाना भी की ।
इस दौरान निवर्तमान मेयर रामपाल ने कहा कि भले ही आज वह मेयर नहीं हैं लेकिन उनका सपना साकार हो गया है। उन्होंने कुर्सी नजूल भूमि का सरलीकरण न होने तक कुर्सी पर नहीं बैठने का ऐलान किया था। लगातार प्रयासों के बाद सीएम धामी ने नजूल की समस्या का हल निकाला और उन्हें साढ़े चार साल बाद कुर्सी पर बैठाया। पट्टे आवंटन की पत्रावलियां तैयार होने में कुछ समय जरूर लगा लेकिन आज सीएम धामी के आशीर्वाद से यह ऐतिहासिक दिन आया है। इसके लिए शहर के सभी लोग बधाई के पात्र हैं। निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने इस दौरान शहर के पहले चेयरमैन स्व. सुभाष चतुर्वेदी को भी याद करते हुए कहा कि नजूल भूमि पर मालिकाना हक की लड़ाई सबसे पहले सुभाष चतुर्वेदी ने ही लड़ी थी आज उनका भी सपना पूरा हुआ है। रामपाल सिंह ने कहा कि सीएम धामी ने रूद्रपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखण्ड वासियों की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। जिसका आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को निश्चित ही लाभ मिलेगा।