



रुद्रपुर। शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आवास विकास में आज सुबह हुए पशु हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने रुद्रपुर व किच्छा में इंटरनेट सेवा बाधित करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन ने शहर में लगे टावरों के कनेक्शन काटने के आदेश विद्युत विभाग को मौखिक रुप से दे दिये हैं, जिसके बाद से विद्युत विभाग ने कुछ टावरों के कनेक्शन काट दिये हैं व उन्हें जनरेटर भी न चलाने की हिदायत भी दी है। जिसके बाद से क्षेत्र में इंटरनेट सेवा के साथ साथ मोबाइल टावर से कनेक्ट काल भी बंद हो सकती है। नाम न छापने की बात पर मोबाइल टावर कंपनी का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा उन्हें लिखित आदेश दिया जाता है तो ऐसी दशा में वह इंटरनेट सेवा बंद कर देंगे। यदि विद्युत कनेक्शन काटा जाता है तो कॉल से संपर्क भी टूट जायेगा, जिससे काफी परेशानी बढ़ सकती है। वहीं एडीएम ललित नारायण मिश्रा का कहना है कि उन्होंने इंटरनेट कंपनियों को इंटरनेट बंद करने के लिखित आदेश दे दिये हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो अभी तक मोबाइल टावर कंपनियों के पास लिखित आदेश नहीं पहुंचा है, जिससे असमजंस की स्थिति नही हुई है।