







नैनीताल। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व में भी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जा चुकी है। बता दें जिले के कप्तान पंकज भट्ट द्वारा नशे की रोकथाम व नशा तस्करों की धरपकड़ को विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिस हेतु सभी थाने व एसओजी को निर्देशित किया जा चुका है। जिस क्रम में एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह व सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत व मंगलपडाव चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी की संयुक्त टीम ने तीनपानी गौलापुल रास्ते पर नईम ट्रेडर्स के पास चैकिंग के दौरान गठित पुलिस टीमों द्वारा गत दिवस मुखबिर की सूचना पर वाहन मो0सा0 UK04F-4649 होण्डा साईन को रोककर चैक किया गया तो मोटरसाइकिल में बैठे 02 व्यक्ति क्रमशः असरफी लाल पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम चमरोहा तहसील मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 237.03 ग्राम व शिव कुमार कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम नूरपुर तहसील दातागंज जिला बदायूँ उ0प्र0 के कब्जे से 112.44 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिनपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उक्त भारी मात्रा में स्मैक को परिवहन करने वाली मोटरसाइकिल UK04F-4649 होण्डा साईन को एमबी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम दोनों बरेली में राजमिस्त्री का कार्यकरते हैं, इस दौरान इनके संबंध बरेली के स्थानीय स्मैक तस्करों से हुई तो मोटे मुनाफे के लालच में स्मैक तस्करी का कार्य प्रारम्भ करने लगे तथा बरेली से कम दामों में स्मैक खरीद कर हल्द्वानी, रूद्रपुर, रामनगर व पहाड़ों के जनपदों में ऊंचे दामों में स्मैक बेच कर मुनाफा कमाते हैं। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि बरामद स्मैक को पश्चिमी फतेहगंज के फईम अंसारी से खरीद कर लाना बताया गया है तथा अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियुक्त फईम अंसारी की गिरफ्तारी हेतु पृथक से पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वहीं कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 5000 रुपए नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम हल्द्वानी में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, मंगलपडाव चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी, हितेन्द्र वर्मा, भूपाल सिंह व एसओजी टीम में एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, कुन्दन कठायत, अशोक रावत, भानू प्रताप, त्रिलोक सिंह, अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी मौजूद रहे।
01 जनवरी से अब तक नैनीताल पुलिस की कार्यवाही –
कुल 130 अभियुक्तगणों के कब्जे से
(1) 03 किग्रा, 567 ग्राम, 597 मिलीग्राम,
(2) 18.653 किग्राम चरस
(3) 117.971 किग्राम गांजा
(4) 3083 नशीले इन्जेक्शन
(5) 541 ग्राम हिरोईन
(6) 349.47 ग्राम स्मैक