Homeउत्तराखंडसुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में पकड़ी गई नकली सीमेंट की फैक्ट्री, लोगों के...

सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में पकड़ी गई नकली सीमेंट की फैक्ट्री, लोगों के सपनों पर लगा रहे थे चूना

Spread the love

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़े जाने का मामला सामने आया है। जिसपर पुलिस की कार्यवाही जारी है। बता दें सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के छोईबेग में नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी गई है, जो लोगों के सपनों पर चूना लगाने का काम करते थे। पूरे मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैकड़ों सीमेंट के कट्टे फैक्ट्री से बरामद हुए हैं, साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार करने की बात भी सामने आ रही है।
पूरे मामले में जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने भी कार्यवाही के सख्त आदेश दिये हैं। उनका कहना है कि व्यक्ति अपने जीवन की पूंजी लगाकर घर का निर्माण करता है, जिसमें कुछ लोग नकली सीमेंट बनाने का खेल कर उनके सपनों पर चूना लगाने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा। मामले की जांच जारी है, जांच पूरी होने पर आवश्यक कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!