



किच्छा। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड के विजन में कार्य कर नशा मुक्ति व नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में दौरान चेकिंग दिनांक 05/03/2023 को तीन संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे क्रासिग पार कर बंगाली कालोनी की तरफ जाने वाली सड़क पर वेदप्रकाश पुत्र महेन्द्र पाल उम्र 35 वर्ष निवासी टीचर्स कालोनी किच्छा थाना किच्छा जिला उधमसिहनगर के कब्जे से 14 ग्राम स्मैक 2. विपिन पुत्र महेन्द्र पाल उम्र 20 वर्ष निवासी टीचर्स कालोनी किच्छा थाना पुलभट्टा के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक 3. सुमन्त श्रीवास्तव पुत्र रामरतन उम्र 25 वर्ष निवासी विकास कालोनी अरुण तनेजा के पास थाना किच्छा के कब्जे से 6 ग्राम स्मैक तीनो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पूछताछ में पकडे गये व्यक्तियो ने बताया की यह स्मैक हम लोगों को आटामाडा बरेली निवासी गंगवार नाम व्यक्ति किच्छा क्षेत्र में मोटर साईकिल से स्मैक लाकर देकर जाता है और बताया कि हम लोग अपने भाई ननुवा के साथ उक्त गंगवार से स्मैक को माँग के हिसाब मंगाते है उक्त स्मैक को नशेडियों को फुटकर में बेचते है हमारे गिरोह का सरगना ननुवा है गंगवार के मो0न0 पर भी गूगल पे के माध्यम से पैसो का लेन देन करते है हम लोग खुद भी स्मैक पीने के आदि है । अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 03 लाख रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , पवन जोशी, प्रताप सुयाल, हे0कानि0 धरमवीर सिह, कानि0 ललित चौधरी, कानि0 मेहन्द्र सिह, कानि0 ललित कुमार, कानि0 मनोज मेहरा आदि शामिल रहे।