भारत विकास परिषद् “देवभूमि” ने गौसेवार्थ रैली व गौ सेवार्थ भंडारे का आयोजन किया

खबरे शेयर करे -

भारत विकास परिषद् “देवभूमि” ने गौसेवार्थ रैली व गौ सेवार्थ भंडारे का आयोजन किया

 

 

काशीपुर भारत विकास परिषद् “देवभूमि” द्वारा गौसेवार्थ रैली वा गौ सेवार्थ भंडारे का आयोजन गाँधी आश्रम रानी भवानी गौशाला में पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ किया गया।

इस अवसर पर सभी सदस्यों नें गौशाला द्रोणासागर से रैली का प्रारम्भ किया एवं द्रोणासागर के चारो ओर रैली नें भ्रमण किया, द्रोणासागर में टहलने आये हुए लोगों नें भी उत्साहपूर्वक रैली का साथ दिया। द्रोणासागर के अंदर उसके बाहर विभिन्न स्थानों पर एवं गाँधी आश्रम गौशाला के रास्तो पर गौसेवा से परिपूर्ण जागरूकता उत्पन्न करने वाली फ्लेक्सीयाँ भी लगवाई गयीं।

सचिव डॉ. शिखा चौहान नें बताया कि आज के वर्तमान परिवेश में गाय के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक हैं। गाय में ही सभी देवी देवताओं का वास हैं, उन्होंने बताया कि स्कन्द पुराण में भी गायों को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हैं। महिला संयोजिका रेनू अग्रवाल नें बताया स्वम् प्रभु राम भी हर शुभ कार्य की शुरुआत गौपूजन से करते थे। संस्था संस्थापक सुरभि बंसल नें बताया कि गौ पालन से ही भगवान कृष्ण को गोपाल कहा गया और गौ सेवा मनुष्य के लिए सर्वोपरि होनी चाहिए। गौसेवा संयोजक रुपाली मित्तल नें आश्वासन दिलाया कि उनकी संस्था भविष्य में भी गौसेवा बार बार करती और करवाती रहेगी एवं अन्य सेवा कार्य भी संस्था द्वारा निरंतर जारी रहेंगे।

वित्त सचिव प्रियांशु बंसल जी एवं संयोजक सचिन अग्रवालजी नें संस्था के सेवा कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि यह देवभूमि द्वारा समाज और राष्ट्र निर्माण की ओर उठाया गया बड़ा कदम है इसे एवं भविष्य के लिए अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

इस मौके पर प्रांतीय वित्त सचिव प्रियांशु बंसल, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक सम्पर्क सी.ए. सचिन अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल, सचिव डॉ. शिखा चौहान, कोषाध्यक्ष एकता बंसल, प्रकल्प संयोजक रुपाली मित्तल

इसके अतिरिक्त सुरभि बंसल, अंशु अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, अनु अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, शीतल चौहान, महिला सयोंजिका रेनू अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *