



अध्यक्ष दीपक कुमार उपाध्यक्ष गौरव आर्य सचिव पूजा शर्मा ने विजय प्राप्त की
बाजपुर।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।चुनाव जीतने के बाद जीते हुए प्रत्याशी को शपथ दिलाई गई उसके बाद छात्रों के समर्थकों ने विजय जुलूस निकालकर हर्ष व्यक्त किया।मतदान के बाद छात्र संघ चुनाव के परिणाम अध्यक्ष पद पर दीपक कुमार को 487 मत लेकर विजय हासिल की हरीश सिंह को 229 मत प्राप्त हुए। छात्र उपाध्यक्ष पद पर गौरव आर्य को 519 मत लेकर जीत हासिल की सोहेल अली को 181 मत प्राप्त हुए। छात्रा उपाध्यक्ष पर पूनम मल्होत्रा निर्विरोध निर्वाचित हुई सचिव पद पर पूजा शर्मा 472 मत ले कर जीत हासिल की सुनील कुमार को 232 मत प्राप्त हुए। संयुक्त सचिव पद पर धर्मपाल निर्विरोध निर्वाचित हुए कोषाध्यक्ष पद पर सत्यम रोहिल्ला 469 मत ले कर जीत हासिल की निर्मल जोशी 233 मत प्राप्त हुए विद्यालय प्रतिनिधि अमित कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि सौरभ कंबोज निर्विरोध निर्वाचित हुए विज्ञान संकाय प्रतिनिधि रोहित सागर ने 91 मत लेकर जीत हासिल की काजल सैनी को 64 मत प्राप्त हुए कला संकाय प्रतिनिधि राहुल निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाजपुर गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कुलविंदर सिंह किन्दा,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवी सिंह,नवदीप सिंह नवी,रजत भंडारी,उमेश पासी,मयंक दिवाकर, आशीष ठाकुर, हैप्पी रोहिल्ला,अमित चौहान,सोनू मंड,हरजसपाल सिंह हैरी,अजीत पाल सिंह जाट, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी,सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी,कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी,तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट,एसआई बिजी गोस्वामी, एसआई दीपक कौशिक एसआई जगत सिंह साही एसआई देवेंद्र राजपूत एसआई प्रकाश बिष्ट सहित कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा।