Homeउत्तराखंडकिसानों के लिए कार्बन वित्त परियोजना पर स्थानीय हितधारक परामर्श पर बैठक...

किसानों के लिए कार्बन वित्त परियोजना पर स्थानीय हितधारक परामर्श पर बैठक का हुआ आयोजन

Spread the love

किसानों के लिए कार्बन वित्त परियोजना पर स्थानीय हितधारक परामर्श पर बैठक का हुआ आयोजन

काशीपुर। उत्तराखंड में पुनर्योजी कृषि पद्धतियों को अपनाने वाले किसानों के लिए कार्बन वित्त परियोजना पर स्थानीय हितधारक परामर्श पर बैठक का आयोजन किया गया।
वराहा क्लाइमेट एजी कंपनी अपने सहयोगीयों और किसानों के साथ विकास भवन रुद्रपुर में पुनर्योजी कृषि पद्धतियों को अपनाने वाले किसानों के लिए कार्बन वित्त परियोजना पर स्थानीय हितधारक परामर्श बैठक हुईं जिसमे वराहा क्लाइमेट कंपनी उन किसानों को कार्बन क्रेडिट का फायदा दिलवा रही है, जो अपने खेतों में किसी प्रकार की पनु र्योजी खेती का अभ्यास कर रहे है। हितधारक परामर्श बैठक में जिसमें कि कार्बन क्रेडिट क्या होते हैं? कैसे बनते है? इसके क्या क्या लाभ है? और किसान कैसे इस परियोजना के साथ जुड़ सकते है? इन सब बातों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग की ओर से मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. एके वर्मा, वराहा क्लाइमेट से सीनियर मैनेजर आदित्या, ट्रेनिंग मैनेजर अखिल, धीरज भट्ट मैनेजर उत्तराखंड, जिला किसान अध्यक्ष बलकार सिंह, सुरजीत डावर, रघुवीर सिंह, गंगाराम सूरी व रणजीत सिंह आदि जागरुक किसान थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!